घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दूल्हे के गले से नोटों की माला चोरी हो गई।

मेरठ: शादी की बारात में दूल्हे के गले से नोटों की माला चुराने वाले चोर को दूल्हे ने फ़िल्मी स्टाइल में पीछा करके पकड़ लिया। घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दूल्हे के गले से नोटों की माला चोरी हुई. ये घटना हाईवे पर हुई। इसके बाद दूल्हे ने शादी की रस्में छोड़कर चोर का पीछा किया। ये घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है।

वीडियो में दूल्हा ग्रे रंग का सूट और लाल रंग की पगड़ी पहने हुए दिखाई दे रहा है। एक मिनी ट्रक के ड्राइवर ने दूल्हे के गले से नोटों की माला झपट ली। दूल्हा कुछ सोचता-समझता नहीं रहा। उसने अपनी शादी की पोशाक में ही वहां से गुजर रही एक बाइक पर छलांग लगा दी और ट्रक ड्राइवर का पीछा करने लगा। ट्रक के पास पहुँचते ही दूल्हा बाइक से कूद गया और मिनी ट्रक में चढ़ने की कोशिश करने लगा, यह सब वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है। कुछ ही देर में वो ट्रक में चढ़ गया और ट्रक रुकवा दिया।

इसके बाद दूल्हे ने ड्राइवर को ट्रक से नीचे खींचकर उसकी पिटाई कर दी। बाइक चलाने वाला और दो अन्य लोग भी ड्राइवर को पीटने में शामिल हो गए। ड्राइवर ने कहा कि ट्रक चलाते समय गलती से नोटों की माला उसके हाथ लग गई थी, उसने चोरी नहीं की थी। उसने दूल्हे से उसे छोड़ देने की भीख मांगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन इस मामले में किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। 

Scroll to load tweet…