मिर्जापुर (Uttar Pradesh) । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। वे रविवार को मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में अपनी पत्नी और बेटी के साथ दर्शन-पूजन किए। ऐसे में अब आपको विंध्य पर्वत पर बसे इस धाम की महिमा के बारे में बता रहे हैं, जिसका जिक्र धर्मग्रंथों में भी किया गया है। बता दें कि यहां साल के दोनों नवरात्रों में देश के कोने-कोने से यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। महाभारत हो या पद्मपुराण, हर जगह मां के इस स्वरूप का वर्णन मिलता है। मान्यता है कि मां के ही आर्शीवाद से इस सृष्टि का विस्तार हुआ है। आदिशक्ति जगत जननी मां विन्ध्यवासिनी चमत्कार की ढेरों कहानियां अपने अंदर समेटे हुए हैं।