एक्शन में योगी; तो नहीं बचेंगे तब्लीगी जमात की कोरोना फैक्ट्री से आए लोग, 569 पर कार्रवाई की तैयारी
लखनऊ(Uttar Pradesh ). तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने के वाले यूपी के 569 लोगों के खिलाफ योगी सरकार कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। बुधवार देर रात तक सीएम योगी ने इस संबंध में पुलिस व इंटेलीजेंस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम के सख्त रवैए को देखते हुए पुलिस व इंटेलीजेंस भी मामले में सख्त हो गई है।
Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 5:51 AM IST / Updated: Apr 02 2020, 12:24 PM IST
सीएम योगी के सख्त तेवर को देखते हुए यूपी के सभी जिलों के पुलिस ने इस मामले को बेहद संजीदगी से लिया है। पुलिस मस्जिदों के अलावा जहां भी इन जमातियों के रुकने की सूचना मिल रही है ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसके बाद पुलिस ने 569 जमातियों को चिन्हित करते हुए क्वारंटाइन कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने जमात से वापस आए लोगों की युद्ध स्तर पर तलाश करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तथ्यों को छुपाया है उनकी पड़ताल की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाए। जमात के जरिए जो लोग विदेश के हैं, उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए जाए।
पुलिस ने चिन्हित किए गए जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी ढूंढने में लगी है। पुलिस का मानना है कि इनमे से जो भी लोग संक्रमित रहे होंगे वह जिसके भी सम्पर्क में आए होंगे उसे भी संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है।
यूपी पुलिस की कार्रवाई में 218 विदेशी भी चिन्हित किए गए हैं, जो अलग-अलग समय पर टूरिस्ट वीजा पर उत्तर प्रदेश में आए थे। जो प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में रह रहे थे। इनमें से कुछ विदेशी तब्लीगी जमात के मरकज में भी शामिल हुए थे। मरकज में शामिल होने वाले विदेशियों के पासपोर्ट जब्त कर पुलिस ने उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया है। इसके साथ ही उनकी छानबीन की जा रही है। यही नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन विदेशियों को ठहराने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि जमात के लोगों की गलतियों का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों ने मानवता खिलाफ जाकर कार्य किया है, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।