पोम्पेई एंथ्रोपोलॉजिस्ट की स्टाफ, वलेरिया अमोरेट्टी ने बताया कि कैंटीन के पास दीवारों के ऊपर बनी तस्वीरों से साफ़ पता चलता है कि ये इनका मेन्यू कार्ड है। इसे अनपढ़ लोगों की मदद के लिए बनाया गया होगा ताकि उन्हें ऑर्डर करने में दिक्कत ना हो। हालांकि, अभी ये कन्फर्म नहीं है। (तस्वीरें- गेटी इमेजेस से)