NASA ने घर बैठे लॉकडाउन में पैसे कमाने का दिया अनोखा ऑफर, बस पूरी करें 1 डिमांड, खाते में आ जाएंगे 26 लाख रुपए

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया को कई सालों पीछे धकेल दिया है। इस वायरस की वजह से कई देश लॉकडाउन कर दिए गए। कई देशों की अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गई। कई लोगों की नौकरी चली गई और कई अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच में अगर आपको पता चले कि आप घर बैठे ही आसानी से 26 लाख रुपए कमा सकते हैं तो? जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे। ये ऑफर किसी फ्रॉड कंपनी ने नहीं, बल्कि नासा ने दिया है। दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने लोगों को एक चैलेंज दिया है। जो भी इस चैलेंज को पूरा करेगा, उसे नासा की तरफ से 26 लाख रुपए दिए जाएंगे। आखिर क्या है ये ऑफर आइये आपको बताते हैं... 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2020 10:43 AM IST
110
NASA ने घर बैठे लॉकडाउन में पैसे कमाने का दिया अनोखा ऑफर, बस पूरी करें 1 डिमांड, खाते में आ जाएंगे 26 लाख रुपए

नासा ने हाल ही में ऐलान किया है कि जो भी इंसान उन्हें अंतरिक्ष और चाँद पर यूज में आने वाले टॉयलेट की डिजाइन बनाकर देगा, उसे नासा की तरफ से 26 लाख रुपए दिए जाएंगे। लोगों को एस्ट्रोनॉट्स के लिए टॉयलेट डिजाइन करना होगा। 
 

210

नासा ने बेस्ट तीन डिजाइन को अवार्ड देने का ऐलान किया है। दरअसल, नासा का कहना है कि स्पेस या चाँद पर जाने के लिए जिस तरह के टॉयलेट की जरुरत है, वैसी अभी कहीं नहीं है।  एस्ट्रोनॉमर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
 

310

नासा ने लोगों से हल्का और इस्तेमाल में इजी टॉयलेट की डिमांड की है। ऐसे टॉयलेट जो आसानी से रिसाइक्लिंग भी करता हो। अगर कोई ऐसा टॉयलेट डिजाइन कर देगा तो उसे 26 लाख मिल जाएंगे।  
 

410

आज से नहीं, बल्कि काफी लंबे समय से स्पेस के टॉयलेट्स नासा के लिए परेशानी का सबब रहा है। 1975 में भी स्पेस से लौटे यात्रियों के एक्सपीरियंस के आधार पर ये कहा गया था कि टॉयलेट स्पेस में एक गंभीर चुनौती है। 
 

510

ऐसे में अब जाकर नासा ने लोगों से उनकी क्रिएटिविटी दिखाने की अपील की है। नासा ने लोगों से ही टॉयलेट की डिजाइन उन्हें भेजने को कहा है। 

610

जिसका डिजाइन नासा को सबसे ज्यादा पसंद आएगा, उसके खाते में 15, दूसरे नंबर वाले को 7 लाख 60 हजार और तीसरे नंबर वाले को 3 लाख 80 हजार रुपए दिए जाएंगे। 

710

नासा 2024 में मून मिशन पर पहली बार किसी महिला को भेजने की तैयारी में है। ऐसे में उसे एक यूनिसेक्स बाथरूम की जरुरत है। 
 

810

नासा के इस चैलेंज को पूरा करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है। आप तब तक अपने डिजाइन नासा को भेज सकते हैं। विनर्स की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी। 

910

टॉयलेट ऐसा होना चाहिए जो माइक्रोग्रैविटी (अंतरिक्षीय गुरुत्वाकर्षण) और लूनर ग्रैविटी (चांद की गुरुत्व शक्ति) के बीच काम कर पाए। साथ ही ज्यादा मेसी ना हो। 

1010

अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आपमें क्रिएटिविटी है तो आप भी नासा की इस डिमांड को पूरा कर पैसे कमा सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos