फिलीपीन्स: देश की राजधानी मनिला ने प्रशासन ने लोगों से जल्द से जल्द शहर खाली करने को कहा है। 12 जनवरी से यहां मौजूद ताल वोल्केनो में हलचल है और ये अब कभी भी फूट सकता है। बीते दो दिनों से इस ज्वालामुखी में कई धमाके हुए हैं, जिसकी वजह से पूरा शहर राख से भर गया है। आसमान में राख के बादल साफ़ देखे जा रहे हैं। इससे पहले की पिघला लावा शहर को अपनी चपेट में ले ले, लोगों से शहर खाली करने को कहा गया है।