काबुल हवाई अड्डे के पास हुए हमले में अपनों को खोने वाले अफगानों ने शुक्रवार को शोक मनाया। इस हमले ने उन्हें ऐसा सदमा दिया है कि शायद ही जिंदगीभर उबर सकें।
काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके में अब तक 170 लो 1277 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें कई गंभीर हैं। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस धमाके में 28 तालिबानी समेत 155 अफगानी मारे गए हैं। मरने वालों में 13 अमेरिकी और 2 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि ब्लास्ट के 16 घंटे बाद एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करनी पड़ीं, ताकि लोगों को निकाला जा सके।