नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (NRF)के सपोर्ट में चल रहे Panjshir_ Province ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तालिबान यहां के नागरिकों को मार रहा है। पंजशीर के आने-जाने के रास्ते कब्जे में ले लिए हैं। पंजशीर में कोई दवा या भोजन नहीं है।
बता दें खबरें आ रही हैं कि पंजशीर में तालिबान ने लोगों के घरों पर कब्जा करके अपने सैन्य ठिकानें बना लिए हैं, जबकि दावा यह करते हैं कि वे नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।