कोरोना से हाहाकार, दुनिया के हर कोने में सिर्फ मौत का मंजर, तस्वीरें देखकर दहल जाएगा आपका दिल
नई दिल्ली. दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का आतंक जारी है। अब तक इस महामारी से 12 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, चीन, ईरान और ब्रिटेन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ही देश को छोड़ दें तो बाकी हर तरफ सिर्फ मौत और खौफ का ही मंजर नजर आ रहा है। मौत के आंकड़े बढ़ने की वजह से कहीं कब्रिस्तान कम पड़ रहे हैं तो कहीं शव गृहों में लाशों के ढेर लगे हैं। इटली, स्पेन में तो रिश्तेदार अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं। तो वहीं, अमेरिका के न्यूयॉर्क में लगभग हर घर में एक संक्रमित है। तस्वीरों में देखें कि किस तरह से अलग अलग देशों में लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
इंडोनेशिया में कोरोना वायरस से अब तक 191 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां के उत्तरी सुमात्रा में हाल ही में यह कब्रिस्तान बनाया गया है। हेल्थ वर्कर प्रोटेक्टिव शूट में अंतिम संस्कार करते हुए।
ब्राजील में हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में यहां साओ पौलो में अंतिम संस्कार करने के लिए कब्रे बनाई गईं हैं। ब्राजील में कोरोना से अब तक करीब 450 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है। यहां अब तक 1 लाख 24 हजार 632 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 15 हजार 362 लोग लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के बाद इ़टली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हुए थे। जिसके बाद इटली में यह हालात उत्पन्न हुए हैं। प्रोटेक्टिव मास्क पहन महिला का अंतिम संस्कार करने ले जाते लोग।
यह फोटो इंडोनेशिया के जकार्ता की है। यहां किसी अपने की मौत के बाद अपना दुख व्यक्त करता कपल।
जकार्ता में अंतिम संस्कार के बाद कब्र पर लोगों ने चढ़ाए फूल।
इटली में लगातार हो रहीं मौतों के चलते कब्रिस्तान में जगह कम पड़ गई है। अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में चर्च और शव गृहों में शवों के ढेर लगे हैं। इटली की एक चर्च में मौत के बाद कॉफिन में रखे शव।
इटली में शवों को सेना के वाहनों में भरकर दूसरी जगह भेजा जा रहा है। यहां एक चर्च में शवों के अंतिम संस्कार से पहले प्रार्थना करते पादरी।
चिली में अब तक संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अंतिम संस्कार पर मास्क लगाकर पहुंचे रिश्तेदार।
तस्वीर फ्रांस की है। यहां एक कर्मचारी मास्क पहने कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के लिए कॉफिन तैयार कर रहा है। फ्रांस में हालत काफी खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक 89,953 लोग संक्रमित हैं, तो 7560 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 600 सैनिक भी संक्रमित पाए गए हैं।
इराक में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अब तक संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इराक के नजफ में मेडिकल स्टाफ के लोग कोरोना वायरस से मारे गए व्यक्ति के शव को दफनाने के लिए ले जाते हुए।
सेंट्रल अमेरिका के होंडुरास में कोरोना वायरस से मरने वाले शख्स को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हेल्थ वर्कर। सभी ने प्रोटेक्टिव शूट पहन रखा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 7 लोगों की मौत हुई है।
स्पेन में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 947 है जबकि 1 लाख 26 हजार 168 लोग कोरोना पॉजिटिव है। स्पेन में शव गृहों की पार्किंग में भी शवों के ढेर लगे हैं। लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
तस्वीर स्पेन की है। यहां अस्पताल के बाहर अपने की मौत की खबर पाकर रिश्तेदार कुछ इस तरह फूट फूट कर रोने लगे।
तुर्की के इस्तांबुल में मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाते मेडिकल कर्मी। तुर्की में अब तक 501 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के 23 हजार मामले सामने आए हैं।
अमेरिका में सबसे ज्यादा 3 लाख 11 हजार 357 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 8452 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के मैक्सिको में लगातर बढ़ रहे मौत के आंकड़े को देखते हुए कब्रें बनाई गईं।
ईरान में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक 3452 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 55 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। तेहरान में एक पत्रकार की मौत के बाद उसके शव को रखकर रोता रिश्तेदार।