चीन में कोरोना से हाहाकार: खौफ खाए लोग कर रहे आत्महत्या, चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय स्टूडेंट की मौत

Corona in World: चीन में कोरोना की लहर अपने पीक पर पहुंचने वाली है। कोविड से हो रही मौतों और संसाधनों के अभाव से परेशान लोग अब आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं। चीन में कोरोना के खौफ से तमाम आत्महत्याओं की सूचना आ रही है। दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से पसर रहा है। उधर, चीन में ही एक भारतीय युवक की कोविड की वजह से मौत हो गई है।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 2, 2023 11:54 AM IST
15
चीन में कोरोना से हाहाकार: खौफ खाए लोग कर रहे आत्महत्या, चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय स्टूडेंट की मौत

चाइना कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने सोशल मीडिया पर दिल दहलाने वाला वीडियो शेयर किया है। इसमें एक शख्स को बिल्डिंग की छत से खुदकुशी करते देखा जा सकता है। जेंग का दावा है कि चीन में लोग कोरोना से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं।

25

चीन में रह रहे एक युवक की मौत

चीन में रहने रहे एक भारतीय की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। युवक तमिलनाडु का रहने वाला था। उसकी पहचान अब्दुल शेख के रूप में हुई है। अब्दुल ने मेडिकल की पढ़ाई चीन में ही पूरी की थी। बीते 11 दिसंबर को भारत आने के बाद वह कुछ दिनों पहले ही चीन में वापस इंटर्नशिप के लिए गया था। चीन में बीमार पड़ने के बाद उसे आईसीयू में रखा गया था। परिजन विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।

35

चीन से आने वाले पैसेंजर्स की जांच अनिवार्य

भारत आने वाले चीन सहित छह देशों के पैसेंजर्स का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने बताया कि 1 जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल पैसेंजर्स को एयर सुविधा पोर्टल पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपने ट्रेवल के पहले देना अनिवार्य है। इसके बिना यात्रा संभव नहीं।
 

45

चीन यात्रा पर एक दर्जन से अधिक देशों ने लगाया प्रतिबंध

चीन में कोरोना से मचे हाहाकार को देखते हुए एक दर्जन से अधिक देशों ने यात्रा प्रतिबंधित कर दिया है। यही नहीं मोरक्को ने तो चीन से आने वाले किसी भी देश के पैसेंजर्स को बैन कर दिया है। जिन देशों से चीन यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है उसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली, साउथ कोरिया और पाकिस्तान शामिल हैं। 
 

55

चीन ने 8 जनवरी से क्वारंटीन पाबंदी हटाया

उधर, चीन में कोरोना मामले बढ़ने के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल्स में ढील देना शुरू कर दिया है। चीन में अनिवार्य क्वारंटीन को अगले साल 8 जनवरी से खत्म करने का आदेश जारी कर दिया गया है। दो दिन पहले से ही चीन ने कोविड अपडेट्स भी जारी करना बंद कर दिया है। उधर, एक्सपर्ट्स ने यह आशंका जताई है कि चीन के गलत फैसले की वजह से नए वेरिएंट्स को पनपने का मौका मिलेगा जो दुनिया के लिए घातक हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज की नए साल पर उठाएं लुत्फ: काशी से शुरू इस रोमांचकारी यात्रा की जानिए खूबियां

2022 की 12 बड़ी कार्रवाईयां: मंत्री-विधायक-मुख्यमंत्री और टॉप ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमेन कोई न बच सका...

Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...

पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...

उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान

11 विनाशकारी घटनाएं: अनगिनत लाशें बता रहीं तबाही का मंजर, 2022 के इन आपदाओं को कोई याद नहीं करना चाहेगा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos