लंदन. भारत में कोरोना के मामले अब भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या में भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में दुनियाभर के सैकड़ो देश कोरोना वैक्सीन इजात करने में लगे हुए हैं। कुछ देश वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम फेज में पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब लोग कोरोना वैक्सीन के ट्रायल से उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस मामले में लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीदें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन से है। इसका ह्यूमन ट्रायल अंतिम चरण में है। इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत में ये गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवार को महज 225 रुपए में मिल सकती है।