बेटी ने पहले काटा मां का सिर, चाकू से निकाला दिमाग; फिर सबके सामने करने लगी किस

Published : Mar 06, 2020, 03:57 PM IST

इंग्लैंड. यहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 36 साल की लड़की ने अपनी मां की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं बेटी ने सिर से चाकू की मदद से दिमाग बाहर निकाला और अपने दोस्त के सामने किस करने लगी। मामला इंग्लैंड के एशिंगटन है। बताया जा रहा है कि बेटी पर आरोप है कि उसने 73 साल की अपनी मां को पीट पीट कर मार डाला। 

PREV
16
बेटी ने पहले काटा मां का सिर, चाकू से निकाला दिमाग; फिर सबके सामने करने लगी किस
ओडेसा टैमी कैरी ने घर पर ही मां की हत्या की। इसके बाद उसने चाकू से मां का सिर काटा और उससे दिमाग निकाला। इसके बाद उसने इसे एक कैरी बैग में भरा और एक परिवारिक दोस्त के सामने इसे किस करने लगी।
26
पुलिस को मां का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि दिमाग बाथरूम में था। वहीं, कैरी को पुलिस ने जिस घर से गिरफ्तार किया, वहां महिला का सिर मिला है। कोर्ट में बताया कि यह मामला पिछले साल 8 अप्रैल का है। (फोटो- ओडेसा कैरी)
36
इसके अलावा बेटी ने मां की मौत के बाद उसके पेट में भी बड़ा कट लगाया था। पुलिस को बाथरूम में बैग में दिमाग के टुकड़े भी मिले हैं। सीसीटीवी में भी कैरी को बैग ले जाते हुए देखा गया। इस बैग में ही उसने अपनी मां का सिर रखा था। इसके बाद वह इसे अपने दोस्त के घर ले गई।
46
कैरी ने मां के सिर को कपड़ों में लपेटने से पहले सिर पर किस भी किया। इसके बाद उसे दोबारा बैग में रख लिया।
56
पहले दी दर्दनाक मौत: पुलिस के मुताबिक, बेटी ने पहले मां को बेड पर सिर के बल पटका। फिर पीछे से किसी वजनदार चीज से कई बार हमला किया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई।
66
इतना ही नहीं बेटी ने सिर पर क्रॉस का निशान बनाकर चाकू से मां का दिमाग निकाल लिया।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories