बेटी ने पहले काटा मां का सिर, चाकू से निकाला दिमाग; फिर सबके सामने करने लगी किस

इंग्लैंड. यहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 36 साल की लड़की ने अपनी मां की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं बेटी ने सिर से चाकू की मदद से दिमाग बाहर निकाला और अपने दोस्त के सामने किस करने लगी। मामला इंग्लैंड के एशिंगटन है। बताया जा रहा है कि बेटी पर आरोप है कि उसने 73 साल की अपनी मां को पीट पीट कर मार डाला। 

Asianet News Hindi | undefined | Published : Mar 6, 2020 3:57 PM
16
बेटी ने पहले काटा मां का सिर, चाकू से निकाला दिमाग; फिर सबके सामने करने लगी किस
ओडेसा टैमी कैरी ने घर पर ही मां की हत्या की। इसके बाद उसने चाकू से मां का सिर काटा और उससे दिमाग निकाला। इसके बाद उसने इसे एक कैरी बैग में भरा और एक परिवारिक दोस्त के सामने इसे किस करने लगी।
26
पुलिस को मां का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि दिमाग बाथरूम में था। वहीं, कैरी को पुलिस ने जिस घर से गिरफ्तार किया, वहां महिला का सिर मिला है। कोर्ट में बताया कि यह मामला पिछले साल 8 अप्रैल का है। (फोटो- ओडेसा कैरी)
36
इसके अलावा बेटी ने मां की मौत के बाद उसके पेट में भी बड़ा कट लगाया था। पुलिस को बाथरूम में बैग में दिमाग के टुकड़े भी मिले हैं। सीसीटीवी में भी कैरी को बैग ले जाते हुए देखा गया। इस बैग में ही उसने अपनी मां का सिर रखा था। इसके बाद वह इसे अपने दोस्त के घर ले गई।
46
कैरी ने मां के सिर को कपड़ों में लपेटने से पहले सिर पर किस भी किया। इसके बाद उसे दोबारा बैग में रख लिया।
56
पहले दी दर्दनाक मौत: पुलिस के मुताबिक, बेटी ने पहले मां को बेड पर सिर के बल पटका। फिर पीछे से किसी वजनदार चीज से कई बार हमला किया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई।
66
इतना ही नहीं बेटी ने सिर पर क्रॉस का निशान बनाकर चाकू से मां का दिमाग निकाल लिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos