कोलंबो. ये दो तस्वीरें दुनिया में मची उथल-पुथल को दिखाती हैं, लेकिन इनमें एक बड़ा फर्क है। पहली तस्वीर श्रीलंका में गहराए आर्थिक और राजनीति संकट के बीच 9 जुलाई, 2022 को प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रपति भवन(President Residence) पर कब्जे की है। दूसरी तस्वीर अफगानिस्तान की है, जब 15 अगस्त, 2021 को तालिबान ने काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था। दोनों में अंतर यह है कि श्रीलंका में छुटपुट हिंसा के बाद तख्तापलट हुआ, जबकि अफगानिस्तान में भारी हिंसा के बाद। ये दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुलनात्मक रूप से शेयर की जा रही हैं। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन की कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हैं, जिनमें प्रदर्शनकारी आराम फरमाते, खाना पकाते, साफ-सफाई करते और स्वीमिंग पूल में नहाते देखे जा सकते हैं। हालांकि कुछ तस्वीरें चौंकाने वाली भी सामने आई हैं। जैसे-प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के निजी आवास को फूंक डाला। उधर, कहा जा रहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में खुफिया बंकर हो सकता है। राष्ट्रपति भवन के फर्स्ट फ्लोर पर ये बंकर बनाया गया था। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे(Gotabaya Rajapaksa) इसी से होकर भागे। देखिए श्रीलंका की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें..