पहली तस्वीर अमेरिका के न्यूयॉर्क है, जहां रहने वाले श्रीलंकाइयों ने अपने-अपने तरीके से देश के हालात को लेकर अपना विरोध जताया। एक व्यक्ति स्पाइडरमैन बनकर विरोध जताने पहुंचा।
भारत से श्रीलंका भेजे गए खाद्य कंटेनर फंसे
पहले से ही आर्थिक तंगी में गुजर रहा श्रीलंका अब दूसरे देशों से पहुंच रही खाद्य सामग्री में पेंच फंसा रहा है। भारत से पहुंचे 1,500 खाद्य कंटेनर वहां फंसे हुए हैं। शिपर्स उनका भारतीय रुपए में भुगतान करने को तैयार नहीं हैं।