पाकिस्तान के मीडिया हाउस 'डॉन' ने बाढ़ से सब्जियों के बढ़ते दाम पर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसमें मुबारक जेब खान लिखते हैं कि विनाशकारी मानसून(devastating monsoon) ने सभी फसलों पर बुरा असर डाला है। ऐसे में वाघा(भारत-पाकिस्तान बार्डर) के माध्यम से भारत से सब्जियों के आयात की अनुमति देने के सरकार के प्रस्ताव को जरूरी हो गया है। बाढ़ ने सिंध, खैबर पख्तूनख्वा(KP) और बलूचिस्तान में प्याज और टमाटर की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। इस समय घरेलू बाजार में सब्जियों की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। टमाटर मुख्य रूप से केपी में उगता है, जबकि प्याज सिंध और बलूचिस्तान से आते हैं।