इस देश में अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन और 6 घंटे करना पड़ेगा काम, दुनिया की सबसे युवा PM का प्रस्ताव

हेलिंसकी. दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मारिन एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में फिनलैंड की प्रधानमंत्री बनीं सना ने हफ्ते में चार दिन की वकालत की है। सना मारिन ने सोमवार को कैबिनेट में हफ्ते में चार दिन और रोज 6 घंटे काम का प्रस्ताव लाकर सबको चौंका दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2020 7:09 AM IST

16
इस देश में अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन और 6 घंटे करना पड़ेगा काम, दुनिया की सबसे युवा PM का प्रस्ताव
सना की कैबिनेट की यह पहली बैठक थी। इस दौरान उन्होंने लचीले कामकाज का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा, देश में अब हफ्ते में 5 दिन और 8 घंटे काम की जरूरत नहीं होगी।
26
उन्होंने कहा, अब सिर्फ 4 दिन और 6 घंटे काम करना पड़ेगा। इससे बचने वाले समय को लोग परिवार के साथ बिताएं। इससे परिवार तो मजबूत होगा ही, साथ ही देश की उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश स्वीडन का भी हवाला दिया।
36
सना ने कहा, स्वीडन में 2015 में 6 घंटे काम करने का प्रस्ताव लाया गया था। इसके बाद वहां क्रांतिकारी बदलाव देखे गए। वहां, उत्पादकता बढ़ी, साथ ही खुशहाली के पैमाने पर भी देश ने छलांग लगाई।
46
सना एक महीने पहले ही फिनलैंड की प्रधानमंत्री बनी हैं। वे इससे पहले देश की परिवहन मंत्री थीं। उस वक्त एंटी रिने प्रधानमंत्री थे। अगस्त 2019 में भी उन्होंने सरकार के सामने यह प्रस्ताव दिया था। तब पीएम ने इसे नकार दिया था।
56
सना मारिन 34 साल की हैं। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें पीएम बनाया। मारिन दुनिया में सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं। उनकी एक बेटी भी है।
66
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos