गोलशिफ्तेह फरहानी :
गोलशिफ्तेह फरहानी का जन्म 10 जुलाई, 1983 को तेहरान में हुआ था। उन्होंने महज 6 साल की उम्र में थिएटर में एक्टिंग शुरू कर दी थी। 14 साल की उम्र में 1998 में उन्होंने पहली फिल्म द पीयर ट्री में काम किया। फरहानी अब तक 15 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने हाफ मून, म्यूजिक मैन, पुअर्स एम फॉर मदर, बॉडी ऑफ लाइज, अबाउट एली और सिल्वर बियर और ट्रिबेका जैसी फिल्मों में काम किया है।