वर्ल्ड न्यूज. ये तस्वीरें अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 19 अप्रैल को हुए तीन बम ब्लास्ट के बाद की हैं। इस बार आतंकवादियों ने सीधे मासूम बच्चों को निशाना बनाया। काबुल के पश्चिमी इलाके में दो स्कूलों के बाहर हुए फिदायीन हमले(Suicide bomb attack) में 25 से अधिक बच्चों की मौत हो गई। 22 बच्चे घायल हैं, जिनमें से कइयों की हालत गंभीर है। इस आतंकी हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है। बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए बाहर खड़े थे, तभी 20-25 मिनट के अंतराल पर तीन धमाके हुए थे। बम ब्लास्ट के बाद कई बच्चों के चीथड़े उड़ गए। उनकी कॉपी-किताबों खून से सन गईं। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकुर(Abdul Nafi Takur) ने कहा कि वे पश्चिमी काबुल में मंगलवार को हुए विस्फोटों के अपराधियों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने के लिए सरकार काम कर रही है। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए क्या हुआ था...