मंगलवार को पहला ब्लास्ट मुमताज एजुकेशनल सेंटर के पास हुआ था, जबकि दूसरा ब्लास्ट अब्दुल रहीम शहीद हाईस्कूल के सामने हुआ। जिस समय ये ब्लास्ट हुए, छुट्टी होने के बाद बच्चे घर जाने बाहर निकले थे। धमाके काबुल के दस्त-बार्ची एरिया में हुए। यहां शिया आबादी है।