जान बचाने के लिए बच्चों को कटीले तारों पर फेंक रहीं माएं, दहशत की तस्वीरें दिल दहला देती हैं

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान की दहशत इस कदर है कि काबुल एयरपोर्ट पर महिलाएं अपने बच्चों को बचाने के लिए सैनिकों के पास फेंक रही हैं। इस दौरान कई बच्चे कटीले तारों पर भी गिर जाते हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, डरी हुई माएं अपने बच्चों को कंटीले तारों के ऊपर फेंकने के लिए मजबूर हैं। वे ब्रिटिश पैराट्रूपर्स से सुरक्षा की भीख मांगती हुई दिख रही हैं। तालिबान के डर की हैरान करने वाली तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2021 4:52 AM IST / Updated: Aug 19 2021, 11:42 AM IST
16
जान बचाने के लिए बच्चों को कटीले तारों पर फेंक रहीं माएं, दहशत की तस्वीरें दिल दहला देती हैं

तालिबान भले ही कह रहा है कि वह महिलाओं की सुरक्षा करेगा। उन्हें उनके अधिकार देगा, लेकिन कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह महिलाओं की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। 

26

एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर एक हताश मां दिखी। उसे तालिबान पीट रहा था। उसने चिल्लाया, मेरे बच्चे को बचाओ और बच्चों को हम पर फेंक दिया।

36

अधिकारी ने बताया कि कुछ बच्चे कांटेदार तार पर गिर गए। जो हुआ वह भयानक था। रात भर यहां हर आदमी परेशान था, रो रहा था। माएं अपने बच्चों को बचाने के लिए कांटेदार तारों पर फेंक रहे हैं।  

46

पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर कट्टरपंथियों से अपने सफेद झंडे को हटाने और देश का तिरंगा लगाने की मांग की थी।

56

यूके ने अब तक काबुल से लगभग 1,200 लोगों को निकाला है, जिसमें 300 ब्रितानी और 900 अफगान हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि वे किसी को नहीं मारेंगे। सभी को माफ कर रहे हैं। वह अपने दुश्मनों से कोई बदला नहीं लेंगे। 

66

काबुल में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया, हमें तालिबान की बातों पर भरोसा नहीं है।  हमें डर है कि यह सिर्फ शुरुआत है।

ये भी पढ़ें...

1- 'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'

2- पूरा गांव जला देता था, बच्चों को काट देता था...उस राक्षस की कहानी, जिसकी क्रूरता देख तालिबान भी कांपता था

3- Afghanistan में झंडे को लेकर क्यों मचा बवाल? Taliban ने इस चक्कर में 2 को गोली मार दी, 8 बुरी तरह जख्मी

4- चोरी पर कार में हाथ बांध पीटा, लोगों को जानवरों की तरह डंडे मारे..8 तस्वीरें बताती हैं तालिबान नहीं सुधरेगा

5- Taliban को भी डराने वाली ये महिला कौन है, जिसे Afghanistan पर कब्जे के बाद लड़ाकों ने किया कैद

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos