तालिबान देश के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा जमा जमा चुका है। जिन इलाकों में तालिबान के कदम पड़ चुके हैं, वहां से आम नागरिक डरके मारे काबुल में शरण लिए हैं। यहां रोज कई कैम्प खुल रहे हैं। लेकिन यहां भी लोग कब तक सुरक्षित रहेंगे, कह नहीं सकते; क्योंकि अमेरिका कह चुका है कि यह हालात रहे तो तालिबान 90 दिनों में काबुल तक पहुंच जाएगा।
फोटो साभार-Reuters