यह तस्वीर James Mates ने अपने twitter पेज @jamesmatesitv पर शेयर की है। इसमें लिखा-पुतिन ने चौतरफा युद्ध छेड़ दिया है। कीव(Kyiv) में सायरन और आकाश में धमाके। रूसी सेना खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol, Odessa) की ओर बढ़ रही है। दूसरे चित्र में खार्किव की ओर बढ़ते रूसी सेना के टैंकर।