Russia Ukraine war: परमाणु हमले की धमकी के बीच सोशल मीडिया पर जेलेंस्की और बाइडेन निशाने पर आए

वर्ल्ड न्यूज. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध(russia ukraine war) खतरनाक मोड़ पर आ गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु हमले की धमकी देकर दुनियाभर में दहशत पैदा कर दी है। रूस ने 10 अक्टूबर से अब तक यूक्रेन के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लगभग 30% पर कब्जा कर लिया है। यह युद्ध की शुरुआत से पहली बार है कि रूस ने ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नाटकीय रूप से टार्गेट किया है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने मीडिया को बताया कि हालांकि, यूक्रेनी एनर्जी सिस्टम स्टेबल है। वहीं, रूसी सेना ने 11 अक्टूबर को सूमी ओब्लास्ट पर 13 बार अटैक किया। सूमी ओब्लास्ट के गवर्नर दिमित्रो ज़्य्वित्स्की ने कहा कि एक रूसी हेलीकॉप्टर ने एक एग्रीकल्चर फेसिलिटी के खिलाफ 12 मिसाइलों को लॉन्च किया। हालांकि यूक्रेन के उत्तरी क्षेत्र पर हमला करने के लिए हेलीकॉप्टर ने सीमा पार नहीं की है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध(russia ukraine war) 24 फरवरी से शुरू हुआ था। सोशल मीडिया पर इस युद्ध के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) की हठ को भी बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है। पढ़िए नया अपडेट और देखिए कुछ तस्वीरें....
 

Amitabh Budholiya | Published : Oct 12, 2022 4:20 AM IST / Updated: Oct 12 2022, 09:52 AM IST

16
Russia Ukraine war: परमाणु हमले की धमकी के बीच सोशल मीडिया पर जेलेंस्की और बाइडेन निशाने पर आए

बेलारूस से गोला-बारूद भंडार दक्षिण और पूर्व में ट्रांसफर कर रहा रूस: रूस संभवतः बेलारूसी भंडारण ठिकानों(Belarusian storage bases) से गोला-बारूद(relocating ammunition) और अन्य सामग्री को ट्रांसफर कर रहा है। इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर(ISW) ने अपने लेटेस्ट मूल्यांकन में कहा कि ओपन-सोर्स डेटा यूक्रेन की उन सैन्य रिपोर्टों का समर्थन करता है, जिसमें कहा जा रहा है कि रूस हथियारों, उपकरणों, गोला-बारूद और अन्य अनस्पेसिफाइड मटैरियल के साथ बेलारूस से ट्रेनों को लोड कर रहा है, ताकि उन्हें आगे दक्षिण और पूर्व में स्थानांतरित किया जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियां बेलारूस से यूक्रेन के खिलाफ बड़े पैमाने पर रूसी या बेलारूसी जमीनी हमले की ओर इशारा करती हैं।

26

रूसी रक्षा मंत्रालय ने 8 सितंबर को यूक्रेन में रूसी सेना के ओवरऑल कमांडर के रूप में 55 वर्षीय जनरल सर्गेई सुरोविकिन की नियुक्ति का ऐलान करके युद्ध और भीषण होने के संकेत दिए हैं। सुरोविकिन ने किसकी जगह ली है, यह नहीं बताया गया है। यह पहली बार है, जब युद्ध में पहली बार कम्पलीट रूसी सेना के लिए किसी एक कमांडर की आधिकारिक तौर पर नियुक्ति की गई है। बता दें कि सुरोविकिन रूसी एयरफोर्स की कमान संभाल रहे थे।

36

साउथ यूक्रेन में रूस को बड़ी हानि: यूक्रेन के दक्षिण में रूस को सैनिकों के उपकरण और सैनिकों की बड़ी हानि हुई है। यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड साउथ ने बताया कि उन्होंने 300 से अधिक फायर मिशनों को पूरा किया, जिसमें दो रूसी ग्वोज्डिका स्व-चालित हॉवित्जर और एक एपीसी को निशाना बनाया और डैमेज किया। यूक्रेनी सेना ने खेरसॉन ओब्लास्ट में दुदचानी गांव के पास एक गोला बारूद डिपो के साथ-साथ उसी क्षेत्र के सुखनोवो जिले में एक नियंत्रण चौकी और एक कम्यूनिकेशन हब को भी नष्ट कर दिया। इस दौरान रूस की सेना ने दक्षिणी मोर्चे पर कम से कम 23 सैनिकों, एक बख्तरबंद वाहन और एक शहीद-टाइप ड्रोन(Shahed-type drone) को भी खो दिया।

46

जर्मनी, नॉर्वे और डेनमार्क देगा यूक्रेन को मदद: जर्मनी, नॉर्वे और डेनमार्क यूक्रेन के लिए 16 ज़ुज़ाना हॉवित्ज़र( Zuzana howitzers) ख़रीदेंगे। जर्मनी नॉर्वे और डेनमार्क के सहयोग से यूक्रेन को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए स्लोवाकिया से संयुक्त रूप से 16 ज़ुज़ाना -2 स्व-चालित पहिएदार टैंक हॉवित्ज़र खरीदने की योजना बना रहा है। 2023 में प्रारंभिक डिलीवरी के साथ स्लोवाक गणराज्य में आर्टिलरी सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा।

56

आतंकी हमला करार दिया: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने एक बयान में कहा है कि रूस अब यूक्रेन को पूरी तरह से मिटाना चाहता है। क्रीमिया ब्लास्ट को रूस ने यूक्रेन और यूरोपी का आतंकी हमला बताकर युद्ध और तेज करने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें-इस वजह से रूस के खिलाफ गया भारत, संयुक्त राष्ट्र महासभा में रशिया के सीक्रेट वोटिंग की डिमांड से किया इनकार

66

पोटेशियम आयोडाइड कैप्सूल: दुनिया पर एक बार फिर विश्व युद्ध और परमाणु हमले का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच अमेरिका और यूरोपीय देशों ने पोटेशियम आयोडाइड के कैप्सूल की खरीदारी तेज कर दी है। कहा जा रहा है कि इस दवा से परमाणु हमले का रेडिएशन कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें-अमरीका-यूरोप में लोग पोटेशियम आयोडाइड की गोली खूब खरीद रहे हैं, जानिए क्यों परमाणु हमले से है इसका संबंध

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos