ब्रसेल्स। बेल्जियम के ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर 2016 में ISIS ने आतंकी हमला किया था। इस हमले में 23 साल की शांति डी कोर्टे बच गईं थी। उन्होंने खुद मौत को गले लगाने का फैसला किया। आतंकी हमले के बाद अत्यधिक अवसाद और पीटीएसडी से पीड़ित होने के कारण शांति डी कोर्टे ने इच्छामृत्यु का फैसला किया, जिसके बाद उन्हें मौत दे दी गई। आतंकी हमले का असर उसकी मानसिक स्थिति पर पड़ा था। वह हमेशा डरी रहती थी। उसने दो बार आत्महत्या की कोशिश भी की थी। आगे पढ़ें पूरी खबर...