मामून और नाहर ने 12 दिसंबर को एक काजी ऑफिस में शादी की थी। शादी के छह महीने बाद 31 जुलाई को जब सोशल मीडिया पर शादी की खबर फैली तो तरह-तरह की चर्चाएं और आलोचनाएं होने लगीं। इसके बाद से खैरुन परेशान थी। इस मामले के 14 दिन बाद ही शिक्षक का शव बरामद हुआ। मृतका के भतीजे नाहिद हुसैन ने बताया कि मामून नशे का आदी है। शादी के बाद से उसने 5,00,000 रुपये(बांग्लादेशी करेंसी) और एक मोटरसाइकिल ले ली। मामून ने हाल ही में एक और महंगी मोटरसाइकिल मांगी। इस बात को लेकर खैरुन नाहर तनाव में थी। नाहिद ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में गुरुदासपुर में मादक पदार्थ को लेकर कुछ बदमाशों के बीच हंगामा हुआ था, जहां मामून भी आरोपी है।