अफगानिस्तान के प्रीलांस जर्नलिस्ट परविज खान करोखाइल(Parwiz Khan Karokhail)
कुंदुज प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के निदेशक सिद्दीक हक्कानी(Sidiq Haqqani) ने कहा कि प्रांत के इमाम साहिब जिले में एक मदरसा में हुए विस्फोट में छात्रों सहित कम से कम 36 लोग मारे गए हैं और 46 अन्य घायल हो गए हैं।