प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद कैसे जल उठा श्रीलंका, देखें हिंसा की 10 लेटेस्ट तस्वीर

कोलंबो। आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना कर रहे श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पें तेज होने के बाद प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। कोलंबो में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। सरकार समर्थकों ने एक प्रमुख विरोध स्थल पर धावा बोल दिया और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया। इस दौरान उपद्रवी पुलिस के जवानों से भी भिड़ गए। हिंसक झड़प में दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हुए।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2022 3:38 PM IST / Updated: May 09 2022, 09:12 PM IST

110
प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद कैसे जल उठा श्रीलंका, देखें हिंसा की 10 लेटेस्ट तस्वीर

सोमवार को महिंदा राजपक्षे द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ने की पेशकश की खबरों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर हिंसक झड़प शुरू हो गई।

210

सरकार समर्थक समूहों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया, जिससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके बाद सरकार ने देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया और राजधानी में सेना के जवानों को तैनात कर दिया।

310

कोलंबो में प्रदर्शनकारी और सरकार समर्थक भिड़ गए। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ सरकारी समर्थकों की झड़प के बाद पुलिस ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया।

410

श्रीलंका के कोलंबो में हिंसक झड़प के दौरान घायल साथी प्रदर्शनकारी को ले जाते सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी। सोमवार को हुए हिंसक झड़प में दजनों प्रदर्शनकारी घायल हुए।
 

510

कोलंबो में सरकार समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की पिटाई की। इसके चलते दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हुए। श्रीलंका की सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने एक प्रमुख विरोध स्थल पर धावा बोल दिया था।

610

श्रीलंका के कोलंबो में संघर्ष के बीच लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए दंगा पुलिस अधिकारी ने आंसू गैस के गोले दागे।
 

710

हिंसक झड़प के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी संख्या में आंसू गैस के गैले दागे गए। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान आंसू गैस के धुएं से बचने की कोशिश करते नजर आए। 

810

कोलंबो में सरकार विरोधी और सरकार समर्थकों के बीच संघर्ष के दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का शिविर जला दिया गया। हिंसक झड़प रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों से भी उपद्रवी भिड़ गए।
 

910

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी के तोपों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। 
 

1010

कोलंबो में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के शिविरों को सरकार समर्थकों ने ध्वस्त कर दिया। सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने कोलंबो में एक प्रमुख विरोध स्थल पर धावा बोल दिया। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos