शुक्रवार को अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता मेजर जॉन रिग्सबी(Major John Rigsbee) ने कहा कि अलकायदा अमेरिका और उसके साथी देशों के लिए खतरा है। यह आतंकवादी संगठन सीरिया को अपने लिए एक सुरक्षित जगह मानता है। यही से वो दुनियाभर में आतंकी हमले कराता है। अमेरिकी सेना का मानना है कि अब्दुल हामिद के मारे जाने के बाद अलकायदा के ऑपरेशंस में कुछ हद तक रुकावट आएगी।
(तस्वीर Twitter से साभार)