इकबाल को पकड़वाने में बांग्लादेश छात्र लीग( Bangladesh Chhatra League) से जुड़े तीन दोस्तों का बड़ा योगदान रहा। ये हैं अनिक रहमान, मेहदी हसन मिशु और सैफुल इस्लाम सैफ। इनमें अनिक और मिशु चौमुहानी गवर्नमेंट एसए कॉलेज(Chowmuhani Government SA College) में मास्टर्स के स्टूडेंट हैं। ये लोग 19 अक्टूबर को छुट्टी मनाने कॉक्स बाजार(Cox’s Bazar) आए हुए थे। अगले दिन सैफ भी उनके साथ शामिल हो गया। जब ये और इनके 3 अन्य दोस्त यानी 6 लोग दोपहर में दरियानगर समुद्र तट पर बैठे थे और कोरस(chorus) में गाना गा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि इकबाल उनके पास आया और खुद भी उनके साथ गाना गाने लगा। होटल पहुंचने के बाद जब इन दोस्तों ने टीवी और फेसबुक पर इकबाल की फोटो देखी, तब उन्हें इसका पता चला।
(इसी सेल्फी के चक्कर में धरा गया इकबाल)