जीवन चलने का नाम: Taliban के खौफ के बीच बेहतर कल की उम्मीद लेकर चल पड़े अफगानी, देखें कुछ PHOTOS

काबुल. Afghanistan में Taliban की वापसी बेशक हंसी-खुशी भरे माहौल में नहीं रही हो, लेकिन जिंदगी कभी नहीं रुकती। पिछले कई दिनों से अफगानिस्तान में खून-खराबा और दहशत का माहौल था। क्या विदेशी और क्या देशी; हर किसी के चेहरे पर डर साफ महसूस किया जा सकता था, लेकिन अब स्थितियां फिर से सामान्य हो रही हैं। तालिबान के शासन को भले ही अभी लंबी लड़ाई लड़ना है, लेकिन लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने को आतुर है। कुछ दिन पहले तक बाजारों में गोलियों ठांय-ठांय गूंजती थी, अब लोग खरीदारी करने निकलने लगे हैं। दुकानों खुलने लगी हैं। महिलाएं जरूर अभी घर से कम बाहर निकल रही हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि जल्द सबकुछ ठीक होगा। अभी लोग नगदी से जूझ रहे हैं। लेकिन तालिबान कह चुका है कि जल्द बैंक और वित्तीय संस्थाएं(financial institutions) खोल दी जाएंगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2021 5:16 AM IST / Updated: Aug 25 2021, 10:55 AM IST
110
जीवन चलने का नाम: Taliban के खौफ के बीच बेहतर कल की उम्मीद लेकर चल पड़े अफगानी, देखें कुछ PHOTOS

तालिबान; खासकर आतंकवादी संगठनों के लिए 'मौत का दूत' मानी जाने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर सेना के पास भी दिल होता है। अफगानिस्तान के बच्चों के साथ अमेरिकी सैनिक मस्ती करता हुआ। बता दें कि अमेरिकी सेना 31 अगस्त तक अफगानिस्तान में रहेगी। इस दौरान वो लोगों की मदद करते देखी जा सकती है। दूसरी तस्वीर काबुल के मार्केट की है।

210

ये काबुल का जगमगाता मार्केट है। इसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यहां कुछ दिन पहले तालिबानियों की दहशत फैली हुई थी। धीरे-धीरे सब अपनी पटरी पर लौट रहा है।
 

310

कितने भी बड़े संकट आएं, जिंदगी कुछ दिन बेपटरी रहने के बाद फिर से पुराने तौर-तरीकों पर लौट आती है। काबुल में दुकानों पर भीड़ नहीं है, लेकिन दुकानदारों को पता है कि बिना खाए-पीये आदमी कितने दिन घर में बैठा रहेगा, सामान खरीदने तो घर से निकलना ही होगा।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान की पहली मेयर ने किया Taliban को चैलेंज-'टाइगर पूरी ताकत से हमला करने दो कदम पीछे हटता है'

410

पंजशीर प्रांत को छोड़ दिया जाए, तो अफगानिस्तान में खून-खराबा रुक चुका है। हालांकि तालिबान के लड़ाके जगह-जगह तैनात हैं और लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।

510

तालिबान और अफगानी सेना के बीच जारी युद्ध के चलते लोग घरों में कैद हो चुके थे। अब जबकि स्थितियां सामान्य हो रही हैं, सबसे पहले किराना, फल-सब्जी की दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-Afghanistan crisis: तालिबान के चंगुल से छूटे; तो Corona ने पकड़ लिया; पर सबसे बड़ा संकट वहां आने वाला है

610

काबुल में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। दुकानें खुलने लगी हैं, दुकानदारों को उम्मीद है कि फिर से बाजारों में रौनक लौटेगी। वहीं, तालिबान का कहना है कि जल्द बैंक और वित्तीय संस्थान(financial institutions) ओपन होंगे।

710

तालिबान भी बाजार खोलने के लिए दुकानदारों को अनुमति दे चुका है। दुकानों पर अभी ग्राहकी कम है। लेकिन ये दुकानें बयां कर रही हैं कि अफगानिस्तान पटरी पर लौट रहा है।

810

Taliban के काबुल पर कब्जा करने से पहले कॉफी की दुकानें और रेस्तरां महिला और पुरुष दोनों से भरे रहते थे। लेकिन इस समय ग्राहक ही नहीं आते। दुकानदार रोजी-रोटी के संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द हालात सामान्य होंगे।

910

काबुल में कपड़ा आदि का मार्केट खुलने लगा है। लेकिन ग्राहकी अभी बहुत कम है। जब तक अफगानिस्तान में सरकार का गठन नहीं हो जाता, बैंक आदि खुलने में देरी हो सकती है।

1010

काबुल का फल मार्केट। बाजार में खरीदारी करने महिलाएं कम निकल रही हैं। इस समय बैंक बंद होने से लोगों को नकदी के संकट का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिंदगी फिर भी चल रही है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos