काबुल. Afghanistan में Taliban की वापसी बेशक हंसी-खुशी भरे माहौल में नहीं रही हो, लेकिन जिंदगी कभी नहीं रुकती। पिछले कई दिनों से अफगानिस्तान में खून-खराबा और दहशत का माहौल था। क्या विदेशी और क्या देशी; हर किसी के चेहरे पर डर साफ महसूस किया जा सकता था, लेकिन अब स्थितियां फिर से सामान्य हो रही हैं। तालिबान के शासन को भले ही अभी लंबी लड़ाई लड़ना है, लेकिन लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने को आतुर है। कुछ दिन पहले तक बाजारों में गोलियों ठांय-ठांय गूंजती थी, अब लोग खरीदारी करने निकलने लगे हैं। दुकानों खुलने लगी हैं। महिलाएं जरूर अभी घर से कम बाहर निकल रही हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि जल्द सबकुछ ठीक होगा। अभी लोग नगदी से जूझ रहे हैं। लेकिन तालिबान कह चुका है कि जल्द बैंक और वित्तीय संस्थाएं(financial institutions) खोल दी जाएंगी।