काबुल. ये हैं अफगानिस्तान की पहली मेयर जरीफा गफारी (Zarifa Ghafari), जो तालिबान के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं। गफारी काबुल के पश्चिम में स्थित मैदान शहर की मेयर रह चुकी हैं। हालांकि इस समय ये जर्मनी में रह रही हैं, क्योंकि वे तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी रखना चाहती हैं। उन्हें जर्मनी सरकार ने शरण दी है। इसके लिए वे जर्मनी का शुक्रिया अदा करती हैं। जरीफा कहती हैं कि तालिबान और कितने कत्ल करेंगे, लेकिन अफगानी झुकने वालों में नहीं हैं। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में जरीफा ने बिना डरे तालिबान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।