माले. ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं ये मालदीव का एक ड्रीम प्रोजेक्ट(dream project) है। भारत की आर्थिक मदद(Indian Grant) और इंजीनियरों के टैलेंट से इसे साकार करने का काम शुरू हो रहा है। यह मालदीव का अब तब का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट(largest-ever infrastructure project) है। इस ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट (GMCP) के निर्माण की जिम्मेदारी मुंबई बेस्ड कंपनी AFCONS निभा रही है। इसके निर्माण के लिए आज AFCONS और मालदीव सरकार के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।