लक्ज़री याच खरीदना सबसे लोकप्रिय लग्जरी एसेट का अधिग्रहण हैं। आज अमरीरों की सूची में दस अरबपतियों में से आठ इन लक्जरी जहाजों के मालिक हैं। इन लोगों के लिए पैसे का कोई मोल नहीं होता, इसलिए इन अरबपतियों की सूची में निजी द्वीप या फिर लग्जरी सुपर याच रखना कोई बड़ी बात नहीं।