जमीन ही पानी में भी था UAE के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद का महल, देखिए सबसे महंगे सुपर याच की कुछ अनदेखी फोटो

नई दिल्ली। सुपर याच वास्तव में असाधारण और बेजोड़ होते हैं। देखने में बेहद प्रभावशाली, गुणवत्तापरक और विलासिता से परिपूर्ण। दुनियाभर के मशहूर ब्रांड और महंगे सुपर याच का निर्माण बिल्कुल अलग अंदाज में खास तरीके से होता है। यह सिर्फ एक नजर में पंसद आ जाए। आंखें उसी पर ठहर जाएं। सबसे अच्छे शिल्प कौशल और भव्यता का मिश्रण इसमें किया जाता है। साथ ही, यह जिसका हो उसे अरब पति होने का अहसास तो करा ही दे। आज आपको बताते हैं कि खलीफा बिन जायद किस खास और भव्य सुपर याच में सफर का आनंद लेते थे। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2022 2:47 PM IST

15
जमीन ही पानी में भी था UAE के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद का महल, देखिए सबसे महंगे सुपर याच की कुछ अनदेखी फोटो

संयुक्त अरब अमीरात के दिवंगत राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान ने 2013 में लगभग 627 मिलियन डॉलर का लग्जरी यॉट खरीदा था। यह तब उनकी अब तक की सबसे महंगी संपत्ति में से एक थी। इसका नाम उनका आजम रखा था।

25

शेख खलीफा की याच उनकी कुल 17.9 अरब डॉलर की संपत्ति का महज 3.5 फीसदी है। इसके बाद ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन ने 2012 में हवाई में लानई द्वीप का 500 मिलियन डॉलर का अधिग्रहण दूसरे स्थान पर किया। 

35

लक्ज़री याच खरीदना सबसे लोकप्रिय लग्जरी एसेट का अधिग्रहण हैं। आज अमरीरों की सूची में दस अरबपतियों में से आठ इन लक्जरी जहाजों के मालिक हैं। इन लोगों के लिए पैसे का कोई मोल नहीं होता, इसलिए इन अरबपतियों की सूची में निजी द्वीप या फिर लग्जरी सुपर याच रखना कोई बड़ी बात नहीं।

45

खलीफा का याच आजम 590 फुट लंबा है और इस तरह यह दुनिया का सबसे लंबा याच है। वहीं, रूसी अरबपति अब्रामोविच का याच 533 फुट लंबा है, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है। 
55

खलीफा के सुपर याच की भव्यता और विलासिता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उनके याच में लियोनार्दो दा विंची की सोल्वेटर मुंदी की पेंटिंग लगी है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। इस याच में ऐसे ही तमाम एंटीक पीस रखे हुए हैं, जिनके मूल्य उसे इतना महंगा बनाते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos