ढाका. एक लापरवाही कितनी भारी पड़ती है, यह तस्वीर उसकी बानगी है। यह रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर बांग्लादेश के ढाका के उपनगर उत्तरा की है। यहां 15 अगस्त को BRT प्रोजेक्ट के दौरान एक गर्डर नीचे से गुजर रही कार पर आकर गिरा था। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस लापरवाही में चीनी कंपनी की नाम सामने आया है। इस दु:खद क्रेन दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में चीनी ठेकेदार, क्रेन ऑपरेटर और ढाका बस रैपिड ट्रांजिट (BRT) कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों को जिम्मेदार पाया गया है, क्योंकि वे प्रोटोकॉल के कई उल्लंघनों के दोषी निकले। पढ़िए कैसे 5 लोगों की मौत की वजह बना एक गर्डर...