वुहान. कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 200 से ज्यादा देशों पर है। अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का पहला मामला चीन के वुहान से सामने आया था। लेकिन अब यहां से कोरोना के अंत की खबर आने लगी है। वुहान में शुक्रवार को कोरोना का आखिरी मरीज भी डिस्चार्ज कर दिया गया। वुहान के अस्पतालों में जहां मरीजों के लिए जगह नहीं बची थी, वहां अब एक भी मरीज नहीं बचा है। चीन में कोरोना वायरस से 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, 83 हजार संक्रमित हुए। इनमें से वुहान में अकेले 50 हजार केस थे। हालांकि, चीन में पिछले 11 दिन से यहां कोई भी मौत नहीं हुई है। वहीं, नए केसों की संख्या भी काफी कम हो गई है।