शांति ने अपने गृहनगर एंटवर्प में एक मनोरोग अस्पताल में इलाज कराया और कई एंटीडिप्रेसेंट दवाएं लीं, लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकीं। उन्होंने 2018 और 2020 में दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। बेल्जियम में इच्छामृत्यु कानूनी है। उन्होंने इच्छामृत्यु का विकल्प चुना। दो मनोचिकित्सकों ने 7 मई को उनके अनुरोध को मंजूरी दी।