गर्भवती होने से डरी 17 साल की लड़की के सुसाइड मामले में पुलिस को पिता से पता चली बड़ी बात

गुरुग्राम में एक 17 साल की लड़की के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 29 दिसंबर को आत्महत्या करने वाली लड़की से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया था, जिसने उसे नशीला पदार्थ दिया था। 

गुरुग्राम(Gurugram). गुरुग्राम में एक 17 साल की लड़की के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 29 दिसंबर को आत्महत्या करने वाली लड़की से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया था, जिसने उसे नशीला पदार्थ दिया था। यह आरोप पीड़िता के पिता ने लगाया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पढ़िए पूरा मामला...


रेप के बाद जब लड़की गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उसे गर्भपात के लिए जाने के लिए मजबूर किया। पुलिस के अनुसार, यह उसके सुसाइड नोट में सामने आया था, जिसे उसके पिता ने मंगलवार(10 जनवरी) को पुलिस को सौंप दिया। आरोपी दीक्षांत के खिलाफ पालम विहार थाने में FIR दर्ज की गई है। पीड़िता के पिता ने पहले पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है, क्योंकि वह पढ़ाई में कमजोर थी। अब पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया और नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Latest Videos

शिकायत में कहा गया है कि गर्भवती होने के बाद आरोपी ने उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया, जिससे वह परेशान थी और उसने इतना बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि घर की तलाशी लेने पर उसे अपनी बेटी का सुसाइड नोट मिला। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत FIR दर्ज की गई थी।

पालम विहार पुलिस थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर गजराज सिंह ने कहा, "हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।" 


गुरुग्राम में पिछले महीने एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया था। जिन मासूम भाई-बहन को एक कपल ने गोद लिया, उन्हीं के साथ वे यौन शोषण(sexually exploiting adopted children) करते रहे। पुलिस के अनुसार कपल ने तीन महीने पहले  दो नाबालिग भाई-बहनों को कोलकाता के एक NGO के जरिये गोद लिया था। बाद में वे बच्चों को वापस छोड़ गए। बच्चों की मेडिकल जांच में पता चला कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है। पुलिस ने कहा कि इंडियन सोसाइटी फॉर रिहैबिलिटेशन की ओर से दीपक सिन्हा ने 29 नवंबर को कोलकाता के रवींद्र सरोबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि गुरुग्राम के सेक्टर 10 निवासी नितिन शर्मा और उनकी पत्नी ने 30 मार्च को कोलकाता से एक 2 साल की बच्ची और उसके 4 साल के भाई को गोद लिया था। हालांकि, उन्होंने 12 जुलाई को बच्चों को वापस कोलकाता में छोड़ दिया। क्लिक करके पढ़िए पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें
तंत्र-मंत्र की आड़ में किया 100 से अधिक महिलाओं से रेप, कोर्ट ने दी 14 साल की सजा तो रो पड़ा हैवान
Metro Rail pillar collapse: पति को लगा आंखों के सामने पत्नी-बेटे की दर्दनाक मौत का सदमा-'मैंने सबकुछ खो दिया'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh