बेटे को सेना में भेजने का सपना नहीं हो पाया पूरा, रिटायरमेंट से पहले ही कहा दुनिया को अलविदा

Published : Jul 17, 2019, 04:50 PM IST
बेटे को सेना में भेजने का सपना नहीं हो पाया पूरा, रिटायरमेंट से पहले ही कहा दुनिया को अलविदा

सार

सोलन की एक बिल्डिंग के गिरने की वजह से हुआ हादसा। सूबेदार 4 महीनों में होने वाले थे रिटायर। अपने पीछे बीवी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। 

जींद: सोलन में बिल्डिंग गिरने की वजह से हरियाणा के जींद जिले के सूबेदार बलविंदर सिंह की मौत हो गयी। रामबीर कॉलोनी निवासी बलविंदर असम राइफल में तैनात थे और 4 महीने में उनका  रिटायरमेंट होने वाला था लेकिन इसी बीच बिल्डिंग के नीचे दबने की वजह से उनकी मौत हो गयी। रविवार शाम को वह सोलन के एक रेस्टोरेंट में अपने साथियों के साथ बैठकर चाय पी रहे थे कि अचानक बिल्डिंग गिर गई और सभी जवान इसके नीचे दब गए। इनमें से 13 जवानों की मौत हो गई जिसमें बलविंदर सिंह भी शामिल थे।

बेटे को सेना में भेजने का था सपना, बेटी की 2-3 वर्षों में शादी करना चाहते थे 

बलविंदर सिंह अपने पीछे पत्नी मोनिका, बड़ी बेटी रोहिणी, छोटी बेटी कुसुम और  एक बेटे जतिन को छोड़ गए हैं। रोहिणी 12वीं कक्षा में, कुसुम 8वीं कक्षा में और जतिन पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। बलविंदर के भाई परविंदर ने बताया कि वह मूल रूप से बहादुरगढ़ के रहने वाले थे। चार साल पहले ही जींद में मकान खरीदा था और यहां रहने लगे थे। बड़ी बेटी रोहिणी की दो-तीन वर्ष में शादी करने के लिए कहते थे। अपनी तरह वह अपने बेटे जतिन को भी सेना में भेजना चाहते थे और इसके लिए कोचिंग लेने को कहीं बाहर भेजने वाले थे। बलविंदर तीनों भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई परविंदर लुधियाना में दुकान चलाते हैं और छोटे भाई मुकेश मजदूरी का काम करते हैं।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच