कार की हिट से हवा में उछलकर दूर जा गिरे लड़के, लोगों की निकल गईं चीखें

Published : Jul 16, 2019, 06:11 PM IST
कार की हिट से हवा में उछलकर दूर जा गिरे लड़के, लोगों की निकल गईं चीखें

सार

पलवल के पृथल गांव में नेशनल हाइवे पर हुआ था एक्सीडेंट। साइकिल से रोड क्रॉस कर रहे थे दोनों लड़के। एक्सीडेंट के बाद बच्चों को तड़पता छोड़कर भाग निकला ड्राइवर।

पलवल. हरियाणा के पलवल जिले में स्थित पृथला गांव में NH पर साइकिल सवार दो बच्चों को तेज रफ्तार कार द्वारा जबर्दस्त टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में एक बच्चे की हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
 
सदर थाना इंस्पेक्टर सुमन कुमार के मुताबिक गांव जटोला के सरपंच गिरिराज ने बताया कि शनिवार को उनके ही गांव के प्रताप का 12 साल का बेटा गुड्डू और इसहाक का 16 साल का बेटा साहिल साइकिल से पृथला गांव गए थे। सड़क पार करते समय पलवल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें उड़ा दिया। दोनों बच्चे साइकिल से दूर जा गिरे। उन्हें तड़पता देखकर लोगों की भी चीखें निकल पड़ीं। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कार ने बच्चों की साइकिल को टक्कर मारी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच