हरियाणा में बड़ा हादसा: केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस से 4 मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप

हरियाणा के बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। कंपनी में मीथेन गैस का रिसाव होने से 4 मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मचारी कंपनी के वेस्ट टैंक की सफाई कर रहे थे।

बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। यहां जहलीली गैस के रिसाव होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की खबर लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गैस लीक हुई तो वह अचेत होकर गिरने लगे
दरअसल, यह फैक्ट्री बहादुरगढ़ जिले के रोहद एरिया में हैं। बताया जाता है कि इस कंपनी के वेस्ट टेंक की सफाई काफी समय से नहीं हुई थी। क्योंकि ज्यादा समय तक अगर सफाई नहीं हो तो यहां जमने वाली गंदगी मिथेन गैस बन गई थी। जैसे ही मजदूर इसकी सफाई करने के लिए टैंक में उतरे तो तभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जैसे ही गैस लीक हुई तो वह अचेत होकर गिरने लगे। खबर लगते ही फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। वहीं तत्काल पुलिस पहुंची और मामले में जाच पड़ताल शुरू की।

Latest Videos

घायल और मरने वाले सभी UP के रहने वाले
बताया जाता है कि इस  हादसे में जान गंवाने वाले चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये लोग इसी कंपनी में काम करते थे।मरने वालों की पहचान तिहार निवासी राजबीर, नवाबगंज के मदिरापुर निवासी अजय कुमार, शाहजहांपुर जिला निवासी जगतपाल व बाराबंकी निवासी प्रकाश के रूप में हुई है। वहीं मयंक और विकास की हालत गंभीर बनी हुई है। 

दिल्ली के शक्स की है ये फैक्ट्री...इंजन की गैस किट बनती
हादसे की खबर लगते ही झज्जर के डीसी शक्ति सिंह और एसपी वसीम अकरम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान पता चला कि हादसे वाली केमिकल फैक्ट्री दिल्ली के पटेल नगर निवासी हितेश नाम के शक्स की है। जिसने बहादुरगढ़ के गांव रोहद स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एयरोफ्लेस सीलिंग मटीरियल मेन्युफेक्चरिंग नाम से कंपनी खोली है। इस कंपनी में इंजन की गैस किट बनाई जाती है। 

यह भी पढ़ें-राजस्थान के रेगिस्तान में काल बनकर आई बारिश : 15 दिन में 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 78 साल बाद ऐसा बरसा पानी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara