
फतेहाबाद(हरियाणा): शराब पीने के बाद एक शख्स का दिमाग इतना बेकाबू हुआ कि उसने एक जुर्म को अंजाम दे दिया। एक कहावत है कि 'अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत!' इस शख्स के साथ भी यही हुआ। शख्स को जेल की हवा खानी पड़ रही है।
CCTV कैमरे ने पकड़वा दिया...
इस शख्स का नाम है राजकुमार उर्फ राजू। यह डीसी कॉलोनी में रहता है। आरोप है कि रविवार को इसने 8 साल के एक बच्चे का किडनैप करने की कोशिश की। हालांकि बच्चे के परिजनों की नजर उस पर पड़ी गई और उसे भागना पड़ा। इस जुर्म के करीब घंटेभर बाद ही आरोपी पकड़ लिया गया और अब जेल में है। घटना अंजली कॉलोनी में हुई। आरोपी अपनी स्कूटी से वहां से गुजर रहा था। इसी बीच उसने एक घर के बाहर से बच्चे को उठाने की कोशिश की। लेकिन बच्चे के शोर मचाने पर उसके परिजन बाहर निकल आए और आरोपी को पकड़ने दौड़े। घबराकर आरोपी वहां से भाग निकला। परिजनों ने वहां लगे CCTV खंगाले ता आरोपी का चेहरा और स्कूटी का नंबर दोनों साफ दिख गए।
पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी एक आरओ कैम्पर की सप्लाई करने वाली गाड़ी का ड्राइवर है। आरोपी ने रोते हुए कहा कि शराब के नशे में उसकी गलती हो गई। आरोपी के खिलाफ इससे पहले कोई केस दर्ज नहीं पाया गया। शराब के नशे में जेंटलमैन राजू बैडमैन बन गया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।