जेल से बाहर आते ही राम रहीम ने किया सत्संग, नेताओं में बाबा से आशीर्वाद लेने की मची होड़

रेप और हत्या के मामलों में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिल गई है। लेकिन जेल से बाहर आते ही बाब ने ऑनलाइन सत्संग किया। अब इस सत्संग का हरियाणा पंचायत चुनाव कनेक्शन सामने आया है। जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 19, 2022 12:43 PM IST / Updated: Oct 19 2022, 07:09 PM IST

रोहतक (हरियाणा). साध्वी रेप केस और दो हत्याओं के आरोप में सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा संचालक गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिल गई है। जेल से बाहर आते ही राम रहीम ने पूरे दो घंटे सत्संग किया। हालांकि यह सत्संग ऑनलाइन था। खास बात यह रही कि इस सत्संग में हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) के उम्मीदवारों का जमावड़ा लगा रहा। बताया जा रहा है कि इस सत्संग की सारी व्यवस्था बीजेपी नेताओं ने की थी। इसको लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा-राम रहीम को आगामी उपचुनाव और हरियाणा पंचायत चुनाव के मद्देनजर रिहा किया गया है।

राम रहीम से आशीर्वाद लेने के लिए नेताओं में मची होड़
दरअसल, पैरोल से बाहर आने के बाद राम रहीम इन दिनों उत्तर प्रदेश के बागपत में रह रहे हैं। इसी दौरान वहीं से  उन्होंने सोमवार को करीब दो घंटे तक ऑनलाइन सत्संग किया था। जहां उन्होंने ऑनलाइन सत्संग के दौरान अपने श्रद्धालुओं से बात भी की। बता दें कि जैसे ही हरियाणा में लोगों को इस सत्संग के बार में पता चला तो पंचायत चुनावों के उम्मीदवार समर्थन मांगने उसके सत्संग में पहुंच गए। ये सभी सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर और जिला परिषद पदों के दावेदार उम्मीदवार थे। राम रहीम ने कहा कि उनको पूरा-पूरा आशीर्वाद है। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा क्षेत्र करनाल की नगर निगम चेयरपर्सन रेणु बाला गुप्ता और सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर भी शामिल थे। 

Latest Videos

राम रहीम की पैरोल पर उठ रहे सवाल
अब राम रहीम की पैरौल पर कई राजनीतिक दल सवाल खड़े कर रहे हैं। खासकर कांग्रेस नेताओं का बीजेपी पर आरोप लगाया है कि ऐसे वक्त बाबा को रिहा किया गया है, जब हरियाणा में पंचायत चुनाव हैं। बता दें कि हरियाणा में दो चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 30 अक्तूबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा। ऐसे में राम रहीम को जमानत पर इसलिए सवाल उठ रहे हैं।

जानिए क्यों और कब से कब तक राम रहीम को मिली सजा
बता दें कि गुरमीत राम रहीम सिरसा में अपने आश्रम में दो महिला शिष्यों से बलात्कार के आरोप में रोहतक की एक जेल में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। अगस्त 2017 में, उन्हें दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार के लिए पंचकुला में एक विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी ठहराया था। जेल प्रशासन के मुताबिक, इस बार उसको 40 दिन की पैरोल मिली है।

यह भी पढ़ें-कुख्यात गैंगस्टर टीनू को दिल्ली पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार, मूसेवाला मर्डर केस में है मोस्ट वांटेड
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों