मार्मिक कहानीः 5 साल की बेटी ने पूछा- क्या अब हम इसी बस स्टॉप पर रहेंगे, मां के पास नहीं था कोई जवाब

घर से मायूस होकर एक महिला अपनी 5 साल की बेटी को लेकर कई दिनों से बस स्टैंड पर रह रही थी। वो दिन में यहां-वहां भटकती रही और रात को बस स्टैंड पर आकर सो जाती थी। मां डिप्रेशन में थी और बच्ची मायूस।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 6:27 AM IST / Updated: Nov 02 2019, 01:16 PM IST

यमुनागर. एक महिला अपनी 5 साल की बेटी को लेकर पिछले कई दिनों से बस स्टैंड पर रात गुजार रही थी। वो डिप्रेशन में थी। बच्ची मायूस थी। वे मां से यही पूछती कि हम क्या यहीं रहेंगे? मां के पास इसका कोई जवाब नहीं होता। वो बेटी को लेकर दिनभर यहां-वहां भटकती रहती और रात को फिर बस स्टैंड पर आकर सो जाती। यह सिलसिला पिछले 4-5 दिनों से चल रहा था। शुक्रवार रात बस स्टैंड के चौकीदार ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने जब महिला से पूछा, तब सामने आई भावुक करने वाली कहानी।


बेटे को अपने पास रखकर पत्नी को बेटी सहित निकाला...

Latest Videos

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिला का पति एक स्कूल बस का ड्राइवर है। वो अकसर उसके साथ मारपीट करता था। पति ने पहले भी उसे कई बार घर से निकाला। उसको एक बेटी और बेटा है। इस बार वो बेटी को लेकर घर से निकल आई। महिला इतनी परेशान और दुखी थी कि अपने मायके तक नहीं जाना चाहती थी। महिला के मुताबिक, उसने अपनी शिकायत एसपी और महिला थाने में की है। पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाया। कुछ रिश्तेदार भी थाने पहुंचे। फिर महिला को अपने साथ ले गए।


मासूम बच्ची को उदास देखकर पुलिस भी हुई भावुक


महिला के साथ मासूम बेटी को देखकर पुलिस भी भावुक हो उठी। बच्ची उदास थी। उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि मां उसे लेकर बाहर क्यों भटक रही है। वो सहमी हुई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। उसने ठान लिया था कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता, वो घर नहीं लौटेगी। चौकीदार ने बताया कि महिला कई दिनों से बस स्टैंड पर रह रही थी। उसने कई बार महिला से इस बारे में पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। शहर यमुनानगर थाना प्रभारी कंवलजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल महिला को उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया है। मामले की जांच भी कराई जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम