मामूली सी बहस पर पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर की हरियाणा में गई जान, लोगों ने आरोपियों को पकड़ पुलिस को सौंपे

Published : Nov 03, 2022, 07:48 PM IST
मामूली सी बहस पर पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर की हरियाणा में गई जान, लोगों ने आरोपियों को पकड़ पुलिस को सौंपे

सार

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां मजदूरी करने आए बंगाल निवासी मजदूर की आरोपी से हुई मामूली सी बहस का अंजाम अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। वहीं पास मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ पुलिस के हवाले किया। मृतक के साथी ने दर्ज कराई रिपोर्ट।

गुरुग्राम (gurugram). हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। जहां यहां बंगाल से मजदूरी कर पेट पालने आए दो मजदूरों पर जानलेवा हमला करते हुए एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह  रही की इस हत्याकांड में एक नाबालिग भी बराबर का भागीदार रहा। वारदात के बाद आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उनको पकड़ कर पुलिस को सूचना दी साथ ही उनके आने के बाद उनके हवाले कर दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज के दिन जिला कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है, परिजनों के आने के बाद उन्हे सौंप दिया जाएगा। बादशाहपुर पुलिस थाने का मामला है।

ये है पूरा मामला
मृतक के चचेरे भाई जिया ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वो और उसका कजिन ब्रदर सिराज- उल-हक उर्फ शेरा पश्चिम बंगाल से यहां काम की तलाश में आए थे और मजदूरी का काम करते है। जिसके चलते हम जिले के  फजिलपुर में एक मकान बन रहा था वहीं काम कर रहे थे। इसके चलते हमारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। बुधवार की शाम आरोपी रहीम वहां से अपना ई-रिक्शा लेकर आया। उसने वहां रास्ते पर फावड़ा पड़ा देखा और हटाने का बोलने के साथ अपशब्द बोलते हुए हमारा अपमान करने लगा। जिसके चलते हमारी उससे बहस होने लगी। इसके बाद आसपास के लोगों की वजह से मामला शांत हुआ तो देख लेने की धमकी देते हुए रहीम वहां से चला गया।

तीन साथी लेकर आया और कर दिया हमला
पीड़ित ने आगे बताया कि हमे लगा मामला शांत हो गया है लेकिन कुछ देर बाद रहीम अपने रिक्शा में तीन और साथियों को लेकर आया जिसमे एक नाबालिग भी था तीनों ने हम पर हमला कर दिया और लाठी डंडों से पीटने लगे। इसमें सिराज को गंभीर चोट लगने के कारण वहीं बेहोश हो गया। जिसके बाद आरोपी वहां से भागने लगे लेकिन आसपास वालों  ने उनको पकड़ लिया।

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी मदनलाल ने कहा है कि हमने नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।इसके साथ ही आईपीसी की अलग अलग धाराओं जैसे 149, 302, 307 व 506 के तहत पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। जिसके चलते आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े- बेसबॉल का ऐसा उपयोग की जिसने देखा कलेजा मुंह को आ गया, इतने वार किए की कद्दू की तरह फट गया

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच