मामूली सी बहस पर पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर की हरियाणा में गई जान, लोगों ने आरोपियों को पकड़ पुलिस को सौंपे

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां मजदूरी करने आए बंगाल निवासी मजदूर की आरोपी से हुई मामूली सी बहस का अंजाम अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। वहीं पास मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ पुलिस के हवाले किया। मृतक के साथी ने दर्ज कराई रिपोर्ट।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 3, 2022 2:17 PM IST

गुरुग्राम (gurugram). हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। जहां यहां बंगाल से मजदूरी कर पेट पालने आए दो मजदूरों पर जानलेवा हमला करते हुए एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह  रही की इस हत्याकांड में एक नाबालिग भी बराबर का भागीदार रहा। वारदात के बाद आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उनको पकड़ कर पुलिस को सूचना दी साथ ही उनके आने के बाद उनके हवाले कर दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज के दिन जिला कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है, परिजनों के आने के बाद उन्हे सौंप दिया जाएगा। बादशाहपुर पुलिस थाने का मामला है।

ये है पूरा मामला
मृतक के चचेरे भाई जिया ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वो और उसका कजिन ब्रदर सिराज- उल-हक उर्फ शेरा पश्चिम बंगाल से यहां काम की तलाश में आए थे और मजदूरी का काम करते है। जिसके चलते हम जिले के  फजिलपुर में एक मकान बन रहा था वहीं काम कर रहे थे। इसके चलते हमारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। बुधवार की शाम आरोपी रहीम वहां से अपना ई-रिक्शा लेकर आया। उसने वहां रास्ते पर फावड़ा पड़ा देखा और हटाने का बोलने के साथ अपशब्द बोलते हुए हमारा अपमान करने लगा। जिसके चलते हमारी उससे बहस होने लगी। इसके बाद आसपास के लोगों की वजह से मामला शांत हुआ तो देख लेने की धमकी देते हुए रहीम वहां से चला गया।

Latest Videos

तीन साथी लेकर आया और कर दिया हमला
पीड़ित ने आगे बताया कि हमे लगा मामला शांत हो गया है लेकिन कुछ देर बाद रहीम अपने रिक्शा में तीन और साथियों को लेकर आया जिसमे एक नाबालिग भी था तीनों ने हम पर हमला कर दिया और लाठी डंडों से पीटने लगे। इसमें सिराज को गंभीर चोट लगने के कारण वहीं बेहोश हो गया। जिसके बाद आरोपी वहां से भागने लगे लेकिन आसपास वालों  ने उनको पकड़ लिया।

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी मदनलाल ने कहा है कि हमने नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।इसके साथ ही आईपीसी की अलग अलग धाराओं जैसे 149, 302, 307 व 506 के तहत पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। जिसके चलते आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े- बेसबॉल का ऐसा उपयोग की जिसने देखा कलेजा मुंह को आ गया, इतने वार किए की कद्दू की तरह फट गया

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां