हरियाणा कांग्रेस से बाहर निकाले गए 16 बागी नेता, शैलजा ने रद्द की सदस्यता

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाले 16 नेताओं को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2019 5:10 AM IST / Updated: Oct 13 2019, 10:42 AM IST

चंडीगढ़. हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाले 16 नेताओं को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

शैलजा ने एक बयान में कहा, ‘‘हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करने और बागी के तौर पर 2019 विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए 16 लोगों को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि इन नेताओं की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छह साल के लिए समाप्त कर दी गई है। बयान में कहा गया कि पूर्व सांसद रंजीत सिंह, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, हरियाणा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष आजाद मोहम्मद और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीसी) जिले राम शर्मा समेत अन्य को कांग्रेस से निष्कासित किया जाता है।

Latest Videos

निष्कासित नेताओं के नाम-

 चौ. रणजीत सिंह, पूर्व सांसद, चौ, निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री, चौ. आदाज मोहम्मद, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, पं. जिले राम शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव, नरेश यादव, नरेल सलवाल, रामनिवास घोड़ेला, राकेश कंबोज, पूर्व विधायक, चित्रा सरवारा, अनमदीप कौर, गजे सिंह कबलाना, प्रेम मलिक, अंजना बाल्मिकि, मोहित धनवंतरी, अजय अहलावत और रवि खत्री। 

 विधानसभा चुनाव से पहले कुमारी शैलजा ने कड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के विरुद्ध जाने वाले नेताओं को निष्कासित कर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर