कैरेबियाई देशों को हार्ट-टू-हार्ट रिलेशनशिप का निमंत्रण, सीएम खट्टर ने हरियाणा को बताया लैंड ऑफ अपॉर्च्युनिटी

हरियाणा सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों और खेल, उद्योग, कृषि, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नागरिकों और संस्थाओं के शानदार प्रदर्शन से वैश्विक स्तर पर प्रदेश को अवसरों की भूमि की पहचान मिल चुकी है।

फरीदाबाद : हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने सूरजकुंड (Surajkund) में चल रहें 35वें अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त शिल्प मेले में रविवार को लैटिन अमेरिकी एंड कैरेबियाई क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लैटिन अमेरिकी देशों के साथ टेलिमेडिसन, ई-गवर्नेंस सहित अनेक क्षेत्रों में आपसी सहयोग की बात कही है। हमारी सरकार ने भी इस दिशा में गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (जीटूजी) और बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) से आगे बढ़ते हुए एच टू एच यानी हार्ट टू हार्ट पॉलिसी के तहत अपने सहयोगियों के साथ दिल से संबंध रखने की पहल की है। इस दौरान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) भी मौजूद रहीं।

हरियाणा लैंड ऑफ अपार्च्युनिटी - सीएम
सीएम ने कहा कि हरियाणा अवसरों की भूमि है। नीति (NITI) आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हम देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रशासन के काम में पारदर्शिता लाने ई-ऑफिस, सीएम विंडो, परिवार पहचान पत्र, व्यावसायियों के लिए सिंगल रूफ सिस्टम, सीएसआर ट्रस्ट, कौशल विकास, समर्पण और अंत्योदय जैसे कार्यक्रमों से प्रशासन के काम में गतिशीलता आई है। उन्होंने बताया कि इस बार सूरजकुंड मेला में पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान सहित 30 से अधिक देशों की भागीदारी की है। इस दौरान डॉक्यूमेंट्री और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से सूरजकुंड मेला और हरियाणा की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-पंजाब के नक्शेकदम पर हरियाणा सरकार: CM भगवंत मान की तरह मुख्यमंत्री खट्टर ने भी लिया बड़ा फैसला

नए अवसर पैदा होंगे- मीनाक्षी लेखी

इससे पहले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सम्मेलन में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड शिल्प मेला उनके पसंदीदा स्थलों में से एक है। एलएसी सम्मेलन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से सभी देशों के भारत के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। साथ ही नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने सूरजकुंड के इतिहास को बताते हुए कहा कि तोमर वंश के शासकों से जुड़े इस स्थल पर प्राचीन कुंड आज भी मौजूद है। ऐतिहासिक दृष्टि से हरियाणा एक समृद्ध राज्य है। हड़प्पा काल की सभ्यता से जुड़ा राखीगढ़ी भी इसी प्रदेश में स्थित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भौगोलिक स्थिति भी निवेश के लिहाज से बेहद अनुकुल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास होने से रोड, रेल, एग्रोनोमी, इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में यहां भरपूर संभावनाएं हैं।

इसे भी पढ़ें-Haryana Budget 2022: हेल्थ-एजुकेशन से किसान तक, 5 प्‍वाइंट्स समझें में पूरा बजट, कहां दिखाई ज्यादा मेहरबानी

विदेशी प्रतिनिधि ने दिया सहयोग का भरोसा 

कार्यक्रम के बाद सीएम खट्टर ने मीनाक्षी लेखी और अलग-अलग देशों से यहां पहुंचे प्रतिनिधि सदस्यों को पांचजन्य शंख की प्रतिकृति, श्रीमदभागवद गीता और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य हरियाणा के डेवलपमेंट से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने पूरे सहयोग का भरोसा जताया।

इसे भी पढ़ें-Inside Story:हरियाणा के जिले अब क्यों NCR से होना चाह रहे हैं बाहर, क्या प्रतिबंधों से घुट रहा 14 जिलों का दम?

इसे भी पढ़ें-रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और मंत्री भूपेंद्र यादव से CM मनोहर लाल खट्टर की मुलाकात, विकास को लेकर रखी ये मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News