गुरुग्राम में कंपनी मैनेजमेंट और कर्मचारियों में बवाल, पुलिस साजिश के एंगल से कर रही जांच, जानिए पूरा मामला

फैक्ट्री में कपड़े से संबंधित काम होता है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर हैं। मंगलवार को कर्मचारी कंपनी परिसर के दोनों गेट पर बैठे गए और गेट पर ताला लगा दिया। 

गुरुग्राम : हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में उस वक्त बवाल मच गया जब औद्योगिक क्षेत्र मानेसर (Manesar) में हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने दो बसों में जमकर तोड़फोड़ की और एक बस में आग लगा दी। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सटे गुरुग्राम में IMT मानेसर में मंगलवार शाम JNS इंस्ट्रूमेंट कंपनी मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था, जो देखते ही देखते उग्र हो गया और तोड़फोड़ आगजनी तक पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें-अनूठा प्रदर्शन: सड़क नहीं बनी तो लोगों ने घंटों ठहाके लगाए, बोले- रो-रोकर क्या विरोध करना, हंस-हंसकर बता रहे

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मानेसर के सेक्टर-3 में स्थित कंपनी के मैनेजमेंट ने किसी कारण से अपने कुछ कमर्चारियों को नौकरी से निकाल दिया था। एक महीने पहले नौकरी से निकाले जाने के बाद से ही एक महिला कर्मचारी कंपनी के ऑफिस के सामने लगातार हर दिन प्रदर्शन कर रही थी। इसी बीच मंगलवार दोपहर उसे हिरासत में ले लिया गया। महिला कर्मचारी को हिरासत में लेते ही बाकी कर्मचारी उग्र हो गए। प्रबंधन और उनके बीच जमकर विवाद हो गया। जिससे उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी और कंपनी के एक बस को फूंक दिया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में 10वीं-12वीं के छात्र सड़कों पर: बसों में तोड़फोड़ और मंत्री का घर घेरा, ऑफलाइन परीक्षा की मांग

साजिशा की आशंका

वहीं, बस में आग लगने के बाद कंपनी के मैनेजमेंट ने पुलिस को इसकी सूचना दी। तत्काल फायर ब्रिगेड बुलाया गया। दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग को कंट्रोल किया लेकिन तब तक बस का काफी हिस्सा चल  चुका था। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उसकी जांच इस ओर बढ़ रही है कि कर्मचारी खुद ही प्रदर्शन कर रहे थे या फिर इसके पीछे कोई साजिश थी। फिलहाल पुलिस लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है और कुछ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें-रायसेन के खूनी संघर्ष में घायलों से मिले CM शिवराज, मुआवजे का आश्वासन दिया, बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे

इसे भी पढ़ें-आज बिहार बंद: राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, जाम लगाया, आगजनी भी की गई, दरभंगा में ट्रेन रोकी, देखें तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका