हरियाणा के महिला मंत्री कमलेश ढांडा के भाई राकेश मलिक के घर में तीसरी बेटी ने जन्म लिया है। जैसी यह जानकारी मंत्री जी को लगी तो उन्होंने थाली बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।
कैथल (हरियाणा). अगर आपके परिवार में बेटी पैदा हो तो उतनी ही खुशी मनाएं, जितनी की बेटे के पैदा होने पर मनाते हैं। कुछ ऐसे ही अंदाज में खुशी जाहिर की है हरियाणा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने। क्योंकि उनके भाई के घर में तीसरी बेटी ने जन्म जो लिया है।
भतीजी आई तो मंत्रीजी बजाने लगी थाली...
दरअसल, हरियाणा के महिला मंत्री कमलेश ढांडा के भाई राकेश मलिक के घर में तीसरी बेटी ने जन्म लिया है। जैसी यह जानकारी मंत्री जी को लगी तो उन्होंने थाली बजाकर अपनी खुशी जाहिर की और बोली मेरे घर आज तीसरी नन्ही परि आई है। उन्होंने सामज को संदश देते हुए कहा-आज के समय में बेटियां किसी के लिए बोझ नहीं हैं। अब बेटियां बेटों से ज्यादा कामयाब हो रहीं हैं। हर जगह लड़कियों ही अपना परचम लहरा रहीं हैं। माता-पिता की सेवा भी बेटों से ज्यादा करती हैं।
कौन हैं मंत्री कमलेश ढांडा
बता दें कि कमलेश ढांडा हरियाणा की कलायत विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं। उन्होंने कांग्रेस के जयप्रकाश को हराकर पहली बार इस सीट से बीजेपी को जीत दिलाई है। वह राज्य के पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरसिंह ढांडा की पत्नी हैं। वर्तमान में खट्टर सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री हैं।