हरियाणा में एक जगह मिले 200 से ज्यादा बम, सरकार से प्रशासन तक में मचा हड़कंप, पुलिस-आर्मी ने इलाके को किया सील

हरियाणा में अंबाला जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शहजादपुर एरिया के जंगल में शुक्रवार को 200 से ज्यादा बम बरामद हुए हैं। बता दें कि इन बम को जमीन के अंदर दबाए गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आर्मी ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
 

अंबाला (हरियाणा). अंबाला जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को शहजादपुर एरिया के जंगल में शुक्रवार को 200 से ज्यादा बम बरामद हुए हैं। बता दें कि इन बम को जमीन के अंदर दबाया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आर्मी ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। बम देखने में पुराने और जंग खाए हुए लोहे के बम सरीखे टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ओर सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को सील कर लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। छानबीन जारी है।

सेना ने पहुंच कर लिया जायजा
अंबाला पुलिस को ग्रामीणों ने शुक्रवार को सूचना दी थी कि शहजादपुर के जंगल में गांव मंगलोर के नजदीक से गुजर रही बेगामा नदी के पास जमीन में बम दबे हुए हैं। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। बम सरीखी वस्तु नजर आने के बाद इसकी सूचना सेना को दी गई। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-एक के बाद एक सीरियल विस्फोट से दहला बिहार का खगड़िया, 14 लोग घायल, किसी की उम्र चार तो किसी की पांच साल

सेना और पुलिस कई गांव में कर रही छानबीन
इसके बाद सेना और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। इसके बाद बेगाना नदी के पास से सैकड़ों की संख्या में पुराने बम बरामद हुए। उन पर जंग लगा हुआ था। आसपास के गांवों के लोगों का वहां से आवागमन रोक कर सेना और पुलिस आस पास के क्षेत्र में छानबीन में लगे हैं। अंदेशा है कि आसपास और भी बम मिल सकते हैं।

आखिर ये बम यहां कहां से आए?
सेना इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में ये बम यहां कहां से आए? और यह कब से यहां जमीन में दबा कर रखे गए थे? पुलिस आर्मी टीम के साथ कई पहलुओं पर जांच कर रही। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया। यह बम एक्टिव है या नहीं? इसकी जांच भी जारी है। 

यह भी पढ़ें-Ahmedabad Blast Case: सीरियल बम ब्लास्ट से दहल गया था पूरा देश, तस्वीरों में जानें उस दिन क्या हुआ था

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग