हरियाणा में एक जगह मिले 200 से ज्यादा बम, सरकार से प्रशासन तक में मचा हड़कंप, पुलिस-आर्मी ने इलाके को किया सील

हरियाणा में अंबाला जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शहजादपुर एरिया के जंगल में शुक्रवार को 200 से ज्यादा बम बरामद हुए हैं। बता दें कि इन बम को जमीन के अंदर दबाए गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आर्मी ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 3:15 PM IST / Updated: Feb 25 2022, 09:13 PM IST

अंबाला (हरियाणा). अंबाला जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को शहजादपुर एरिया के जंगल में शुक्रवार को 200 से ज्यादा बम बरामद हुए हैं। बता दें कि इन बम को जमीन के अंदर दबाया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आर्मी ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। बम देखने में पुराने और जंग खाए हुए लोहे के बम सरीखे टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ओर सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को सील कर लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। छानबीन जारी है।

सेना ने पहुंच कर लिया जायजा
अंबाला पुलिस को ग्रामीणों ने शुक्रवार को सूचना दी थी कि शहजादपुर के जंगल में गांव मंगलोर के नजदीक से गुजर रही बेगामा नदी के पास जमीन में बम दबे हुए हैं। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। बम सरीखी वस्तु नजर आने के बाद इसकी सूचना सेना को दी गई। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-एक के बाद एक सीरियल विस्फोट से दहला बिहार का खगड़िया, 14 लोग घायल, किसी की उम्र चार तो किसी की पांच साल

सेना और पुलिस कई गांव में कर रही छानबीन
इसके बाद सेना और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। इसके बाद बेगाना नदी के पास से सैकड़ों की संख्या में पुराने बम बरामद हुए। उन पर जंग लगा हुआ था। आसपास के गांवों के लोगों का वहां से आवागमन रोक कर सेना और पुलिस आस पास के क्षेत्र में छानबीन में लगे हैं। अंदेशा है कि आसपास और भी बम मिल सकते हैं।

आखिर ये बम यहां कहां से आए?
सेना इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में ये बम यहां कहां से आए? और यह कब से यहां जमीन में दबा कर रखे गए थे? पुलिस आर्मी टीम के साथ कई पहलुओं पर जांच कर रही। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया। यह बम एक्टिव है या नहीं? इसकी जांच भी जारी है। 

यह भी पढ़ें-Ahmedabad Blast Case: सीरियल बम ब्लास्ट से दहल गया था पूरा देश, तस्वीरों में जानें उस दिन क्या हुआ था

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर